बीकानेर के लूनकरनसर में बगावत : वीरेंद्र बेनीवाल के टिकट कटने से नाराज समर्थकों की मीटिंग
बीकानेर, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले के लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में टिकट वितरण के साथ उपजी असंतोष की आग उग्र होते हुए बगावत का रुप ले रही है। यहां पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल का टिकट कटने के बाद उनके समर्थक लगातार विद्रोही रुख अख्तियार किए हुए हैं।
दरअसल कांग्रेस ने यहां से डॉक्टर राजेन्द्र मूंड को भाजपा के प्रत्याशी सुमित गोदारा जो वर्तमान में विधायक भी है के सामने मैदान में उतारा है। यह टिकट घोषित होने से पहले ही बेनीवाल समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। गुरुवार को समर्थकों ने मीटिंग बुलाई जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी, प्रधान, पंच, सरपंच, पूर्व प्रधान, मंडी, डेयरी आदि से जुड़े प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में इलाके के लोग शामिल रहे। उधर वीरेन्द्र बेनीवाल समाचार अपडेट किए जाने तक इस मीटिंग में नहीं पहुंचे थे। समर्थकों की मांग है कि कांग्रेस टिकट पर पुनर्विचार करें। ऐसा नहीं होने पर चुनाव मैदान में उतरने का आग्रह भी वीरेंद्र बेनिवाल से किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों के तेवर और समर्थकों की भीड़ देखकर लगता है कि कांग्रेस से यहां बगावत का निर्णय भी हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर