राजस्थान विधान सभा में राज्य सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा 

 


जयपुर , 13 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने 3 सितम्बर को राज्य सभा की एक रिक्त सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के सम्बन्ध में रिटर्निंग अधिकारी एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की। राजस्थान विधान सभा में हुई इस बैठक में राज्य सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रियाओं से अवगत करवाया गया।

महाजन ने बताया कि 14 अगस्त बुधवार को राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना प्रकाशित होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरश: पालना करवाते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी तथा मतदान एवं मतगणना आदि के दौरान आयोग के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर निर्देशों और आदेशों की पालना भी सुनिश्चित करवाएं। बैठक में बताया गया कि चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से रिटर्निंग अधिकारी को सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है। समस्त चुनाव प्रक्रिया, विशेषकर मतदान एवं मतगणना के दौरान, सुरक्षा व्यवस्था तथा कानून-व्यवस्था सम्बन्धी जरूरी कार्यवाही के लिए राजस्थान पुलिस के साथ समन्वय किया जा रहा है। इस विषय में राज्य सरकार के अन्य संबंधित विभागों यथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, राजकीय मुद्रणालय, आईटी विभाग आदि के साथ भी बेहतर समन्वय किया जा रहा है।

इस बैठक से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए समस्त 9 राज्यों के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं चुनाव कार्य के लिए नियोजित अन्य अधिकारियों को राज्य सभा निर्वाचन संबंधी नामांकन प्रक्रिया, संवीक्षा और नाम वापसी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में राज्य सभा की एक रिक्त सीट के उप चुनाव तीन सितम्बर को होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 14 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी। राज्य सभा उप चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार के सी वेणुगोपाल के राज्य सभा की सदस्यता छोड़ने पर रिक्त हुए स्थान के लिए यह उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून, 2026 तक रहेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप चुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 अगस्त को होगी, जबकि 27 अगस्त तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 3 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 6 सितम्बर तक सम्पन्न कर ली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / ईश्वर