आरएलपी से चुनाव लडने वाले आनंदी ने दिया इस्तीफा, फिर पायलट खेमे में
चित्तौड़गढ़, 18 अगस्त (हि.स.)।विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के टिकट पर कपासन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले पायलट खेमे के आनंदीराम खटीक ने रविवार को आरपीपी से इस्तीफा दे दिया। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को इस्तीफा भेजा। इससे पहले आनंदीराम खटीक ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से भी मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान कांग्रेस के विधायक व अन्य नेता भी साथ थे।
जानकारी में सामने आया कि कपासन सीट से आरएलपी के विधायक प्रत्याशी रहे आनंदीराम खटीक ने जयपुर में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात की। साथ ही उन्हें गुलदस्ता भी भेंट किया। मुलाकात के बाद उन्होंने आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया। जयपुर में पायलट से मुलाकात के समय कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर, पूर्व विधायक सुशील पारीक व वेदप्रकाश सोलंकी साथ थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि खटीक की कांग्रेस में वापसी हो सकती है।गौरतलब है कि आनंदीराम खटीक पूर्व में चित्तौड़गढ़ एनएसयूआई व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रहे है। पायलट के प्रदेश अध्यक्ष रहते पीसीसी और एआईसीसी सदस्य बनाया गया था। 2018 में पायलट ने आनंदीराम को कपासन से कांग्रेस का टिकट देकर चुनाव लड़वाया था। लेकिन 2023 में राजस्थान की कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी की वजह से खटीक को कपासन से टिकट नहीं मिला था। इससे नाराज आनंदीराम ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आरएलपी से चुनाव लड़ा व करीब 30 हजार वोट मिले थे। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शंकरलाल बैरवा को भाजपा के अर्जुनलाल जीनगर से करीब 21 हजार मत से हराया था। हाल ही में हुवे लोकसभा चुनाव में भी आनंदीराम के कांगेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन स्थानिय गुटबाजी के कारण शामिल नहीं हुए। बताया गया कि आनंदीखटीक शुरू से ही सचिन पायलट खेमे से माने जाते है। अब पायलट से मिल कर आरएललपी से इस्तीफा देना कही ना कहीं आनंदीराम के कांग्रेस में घर वापसी की संभावना के संकेत है।
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल / ईश्वर