संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत के साथ आधुनिक विषयों पर भी होगा शोध

 




जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में योग, ज्योतिष, वास्तु एवं पर्यावरण के साथ ही मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारियों के शास्त्रीय उपचार पर पीएचडी करवाई जाएगी।

अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. राजधर मिश्र ने बताया कि वेद और पुराणों में वर्णित रहस्यों के साथ ही आधुनिक विषयों के शास्त्रीय निराकरण पर शोधकार्य के लिए विषय आवंटित किए गए हैं। वेद और पौरोहित्य, साहित्य, व्याकरण, शिक्षा, ज्योतिष, दर्शन और योग विषय में 106 शोधाथियों को विभिन्न शोध विषय दिए गए हैं।

डॉ. मिश्र ने बताया कि शोधार्थियों की संख्या अधिक होने से 10 नए शोध निर्देशक भी बनाए गए हैं। इनमें नाै विभिन्न संस्कृत महाविद्यालयों से और एक निर्देशक संस्कृत विश्वविद्यालय से बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप माथुर / दधिबल यादव