भाजपा अधिवक्ता संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड से

 




जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। भाजपा अधिवक्ता संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने वार्ता के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाया। जहां संघर्ष समिति के प्रतिनिधि से मदन राठौड ने वार्ता की। जहां मदन राठौड ने संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों मंडल से सकारात्मक रूप से वार्ता करते हुए यह आश्वस्त किया कि भाजपा संगठन से जुड़े अधिवक्ताओं को उचित प्रतिनिधित्व देकर आगामी नियुक्तियों में संयोजित कर उचित सम्मान दिया जाएगा। साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने मांग कि गैर विचारधारा के लोगो को हटाया जाए तथा सिविल व क्रिमिनल की सूची में दस /दस पद बढ़ाया जाए। इसके अलावा अतिरिक्त महाधिवक्ता के रिक्त पदों में भी भाजपा अधिवक्ताओं को भी वरीयता दी जाए। इन सभी विषयों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सकारात्मक आश्वासन दिया। भाजपा अधिवक्ता संघर्ष समिति सभी अधिवक्ता गण संतुष्ट है ।

इस दौरान संरक्षक रक्षपाल कुलदीप, संयोजक राजेंद्र सिंह, राघव सहसंयोजक वीरेंद्र गोदारा, रोहित शर्मा, निधि खंडेलवाल, मलखान चतुर्वेदी, बाबूलाल सैनी, विक्रम बेनीवाल ,महीपत मीणा, राजेंद्र सिंह डगुर,नाथू सिंह चौहान, तेज प्रताप सिंह शेखावत,प्रेम सिंह मीना पूरन चंद वर्मा सदस्य हीरालाल गोठवाल, नीतिका भार्गव, सुरेश जाजोरिया, अंकुर सिंह तोमर, सौरभ पारीख, अभिमन्यु सिंह भाटी, वीरेंद्र सिंह राठौड़, रश्मि जैन, मानसी राघव, महेंद्र सिंह राठौर, पुष्पेंद्र सिकरवार, दीपक मीना, शत्रुगन शर्मा, विनय पांडे, सुरेंद्र सिंह शेखावत, मुकुल पारीक, हिम्मत सिंह ,अंशु राठौर, भागचंद बैरवा, अभिषेक शर्मा, सुजाता गजराज,सरोज सिंह जाटव और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश