राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत

 


जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से अब धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के पांच जिलों में सर्दी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, कल से प्रदेशभर में मौसम साफ रहने और शीतलहर से लोगों को राहत मिलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने और दिन में तेज धूप निकलने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते दिन में कोल्ड-डे जैसी स्थिति समाप्त हो गई है, वहीं सुबह-शाम की गलनभरी सर्दी से भी अब कुछ राहत महसूस की जा रही है।

अलवर शहर व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह तक हल्का कोहरा छाया रहा। इस दौरान विजिबिलिटी लगभग 300 मीटर रही। बीते कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण फसलों और वाहनों के शीशों पर ओस की बूंदें जमती नजर आईं।

हालांकि, शीतलहर और बर्फीली हवाओं का असर पहले की तुलना में कम रहा।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा और दिन में तेज धूप खिली। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ को छोड़कर शेष सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच मापा गया।

शेखावाटी क्षेत्र में भी उत्तरी हवाओं के कमजोर होने से दिन की सर्दी में कमी आई। सीकर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर में 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शेखावाटी अंचल में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस करौली में मापा गया, जबकि जयपुर में न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, 19 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं तथा हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। इस सिस्टम का प्रभाव दो से तीन दिन तक रह सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित