आयोग ने जारी की हिंदी विषय के प्रथम चरण के साक्षात्कार की दिनांक

 


अजमेर, 20 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत हिंदी विषय के 214 पदों के लिए प्रथम चरण के साक्षात्कार का आयोजन 7 से 25 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा

आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे।

साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष