जेएलएन मेडिकल कॉलेज की डायमंड जुबली पर ‘स्मृति रत्नम’ स्मारिका का विमोचन
अजमेर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर में संस्थान की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित डायमंड जुबली समारोह के अंतर्गत डायमंड स्मारिका “स्मृति रत्नम” का विमोचन किया गया। इस मौके पर देश भर से पूर्व विद्यार्थी जो वर्तमान में चिकित्सा जगत में अपना नाम और मुकाम रखते है एकत्र हुए और अपनी यादों को जीवंत किया।
इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर तथा अजमेर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री अनीता भदेल ने संयुक्त रूप से स्मारिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य अशोक कलवार, कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, मुख्य संपादक डॉ. दीपा थदानी सहित डॉ. संजीव महेश्वरी, डॉ. अरविन्द खरे, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. संजय भार्गव सहित वरिष्ठ चिकित्सक एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे।
विमोचित स्मारिका में जेएलएन मेडिकल कॉलेज की 60 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को आकर्षक डिज़ाइन, रंगीन प्रस्तुति तथा दुर्लभ छायाचित्रों के माध्यम से संजोया गया है। अतिथियों ने स्मारिका के उत्कृष्ट संपादन एवं सुसज्जित स्वरूप की सराहना करते हुए मुख्य संपादक डॉ. दीपा थदानी, महिमा श्रीवास्तव, वंदना पोरवाल तथा संपादक मंडल के प्रयासों की प्रशंसा की।
इससे पहले कॉलेज के पुराने विद्यार्थियों को मंच पर बुला कर उनके समाज को दिए जा रहे योगदान को दर्शाया और सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुराने साथी पुराने यादों में खो गए है। एक दूसरे को स्वस्थ्य और मंगल जीवन की शुभकामनाएं देने लगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष