श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बधाई महोत्सव पोस्टर का विमोचन

 


जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग उठने लगी है। राजधानी जयपुर में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति ने भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।

समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचार मंत्री गोविंद नाटाणी ने कहा कि भगवान रामलला अयोध्या में विराजमान होने वाले है। यह दिन संपूर्ण भारत के लिये बहुत गौरव और सम्मान का है। राजस्थान भी अपने रामलला के इस भव्य आयोजन के एक एक क्षण को उत्सव की तरह मनाने के लिए बहुत उत्साहित है इसलिये इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिये। काशी के संतों ने भारत सरकार को पत्र लिखकर पहले ही इस 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग कर डाली है। अखिल भारतीय संत समिति ने लिखा है कि 500 वर्षों का हमारा संघर्ष रहा है। बरसो इस दिन के लिये तपस्या की है। आज जब यह दिन निकट ही है तब इसे उत्साह के साथ मनाने के लिये अवकाश घोषित किया जाये। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के इस पल को प्रत्येक भारतवासी साक्षी बनने की चाह रखता है। देश के आम नागरिक भी इस अभूतपूर्व क्षण के साक्षी बनना चाहते है। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचंद नाटाणी महामंत्री दीनदयाल नाटाणी उपाध्यक्ष विनोद नाटाणी मुरारी लाल नाटाणी राकेश नाटाणी कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी संयुक्त मंत्री एवं समिति के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार नाटाणी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि 22 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये ताकि प्रदेश का आमजन भी इस ऐतिहासिक पल को देख सके साथ ही प्रदेश के प्रत्येक नागरिक एवं बालको में प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शाे व संस्कारों का सीचन हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर