विकसित भारत-2047 ग्रोथ विथ ग्रीन एनर्जी पर हुई रीजनल कॉन्फ्रेंस
कोटा, 20 मई (हि.स.)। द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया नॉर्थन इंडिया रीजनल कॉउन्सिल द्वारा रेजीडेंशियल रीजनल कॉन्फ्रेन्स-2024 उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित हुई। यह कॉन्फ्रेंस विकसित भारत-2047 ग्रोथ विथ ग्रीन एनर्जी विषय पर हुई, जिसमें राजस्थान से कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, ब्यावर व बीकानेर समेत कुल 6 चेप्टर व उत्तर भारत से 14 चेप्टर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कोटा चेप्टर के पूर्व चेयरमैन एवं नॉर्थन रीजनल कॉउन्सिल चेयरमैन सीएमए एस.एन. मित्तल ने बताया कि नॉर्थन रीजनल कॉउन्सिल की टीम ने इसे बहुत ही कम समय में सफल बनाया। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। पहले दिन तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता सीएमए महेश कुमार मित्तल ने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर पब्लिक फाइनेंसिंग को पीपीटी द्वारा विस्तार से बताया। सम्मानित अतिथि सीएमए संजय जिंदल (डायरेक्टर फाइनेंस, इंजीनियर इण्डिया लिमिटेड) रहेे। दूसरे दिन के तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता सीएमए संदीप कुमार भट्ट ने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स की लागत के मुख्य घटक के बारे में प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। सम्मानित अतिथि पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार बजाज एवं विजेंदर शर्मा रहेे।
कॉन्फ्रेंस में सीएमए नवरतन गुप्ता, डायरेक्टर फाइनेंस (ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड,) भारत भूषण गुप्ता (डायरेक्टर फाइनेंस, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण), कॉउन्सिल मेम्बर सीएमए मनोज कुमार आनन्द, सीएमए नवनीत कुमार जैन, माधुरी कश्यप ( कोषाध्यक्ष, रीजनल कॉउन्सिल मेम्बर सीएमए हनी सिंह, सीएमए मनीष कांडपाल, सीएमए जीवन चन्द्रा सहित कई विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन पद्मश्री से सम्मानित गुलाबो टीम द्वारा मनोहारी कल्चर प्रोग्राम किया गया। कार्यक्रम में देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कंपनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कोटा चेप्टर से सचिव आकाश अग्रवाल, मैनेजमेन्ट कमेटी सदस्य तपेश माथुर शामिल हुये। संचालन सीएमए संतोष पंत, सेक्रेटरी एनआईआरसी ने किया। सीएमए राकेश यादव, वाइस चेयरमैन सहयोगी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/संदीप