मंत्री की घोषणा के बावजूद नहीं जारी हुआ रीट का नोटिफिकेशन

 


जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की घोषणा के बाद भी शिक्षा विभाग ने अब तक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति तक जारी नहीं की है। अब प्रदेश में रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं का इंतजार बढ़ गया है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नाै नवंबर को प्रदेश में 25 नवंबर तक रीट पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति जारी करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि एक दिसंबर से पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा अब तक रीट पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति तक जारी नहीं की गई है। इसके बाद प्रदेश में रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं का इंतजार और ज्यादा बढ़ गया है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि रीट पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति पहले जारी करने की बात कही थी। कुछ लोग इस परीक्षा को लेकर कोर्ट चले गए हैं। इसकी वजह से निर्धारित वक्त पर विज्ञप्ति जारी नहीं हो पाई है। जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर तय समय पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित