राज विस चुनाव: मावली में भाजपा के सामने चुनौती बन सकती है बगावत
उदयपुर, 06 नवंबर (हि.स.)। उदयपुर जिले में भाजपा ने उदयपुर शहर विधानसभा सीट पर हुई बगावत को तो संभाल लिया, लेकिन अब नामांकन के ठीक आखिरी दिन मावली विधानसभा क्षेत्र में भी बगावत सामने खड़ी हो गई है। मावली के भाजपा के युवा नेता कुलदीप सिंह ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) का दामन थाम सोमवार नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान कुलदीप के समर्थन में आई युवाओं की भीड़ ने मावली में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है। हालांकि, भाजपा की ओर से यह कहा जा रहा है कि कुलदीप को जल्द ही मना लिया जाएगा।
भाजपा में मण्डल अध्यक्ष के पद को निभा रहे कुलदीप सिंह भी टिकट की दावेदारी कर रहे थे। भाजपा ने मावली से पूर्व उपप्रधान और मौजूदा साकरोदा सरपंच केजी पालीवाल को उम्मीदवार घोषित किया। मावली में उधेड़बुन के चलते नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले ही उम्मीदवार की घोषणा हुई। पालीवाल को टिकट देने के पीछे ब्राह्मण वोटों की गणित बताई जा रही है, लेकिन इस बीच कुलदीप ने रविवार को ही पर्चा भरने का ऐलान कर दिया।
कुलदीप सिंह ने सोमवार को आरएलपी का दामन थाम लिया और उसी के बैनर तले नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उसके साथ बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे। मावली का मुख्य मार्ग पूरा कुलदीप सिंह के समर्थकों से पट गया। इसी दौरान भाजपा के भी केजी पालीवाल नामांकन के लिए पहुंचे। कुछ देर के लिए दोनों के समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी हुई।
भाजपा प्रत्याशी केजी पालीवाल के नामांकन के लिए नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह मेवाड़ भी पहुंचे। वे पालीवाल के साथ रैली में रहे और रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में भी गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप