अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान दो मई को
Apr 30, 2024, 19:38 IST
जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र में नान्दसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 195 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नान्दसी के कमरा संख्या एक में स्थित बूथ पर दोबारा मतदान गुरुवार 2 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार पुनर्मतदान की सभी तैयारियां कर ली हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर