दो दिन बंद रहेगा रामनिवास बाग, चूहों की रोकथाम के लिए जेडीए करवाएगा कीटनाशक का छिड़काव

 


जयपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। सोमवार व मंगलवार को रामनिवास बाग बंद रहेगा। जयपुर विकास प्राधिकरण रामनिवास बाग में चूहों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाएगा।

जेडीए सचिव निशांत जैन ने बताया कि रामनिवास बाग में स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने पक्षियों को दाना डालने, बाग परिसर में स्थित मंदिर व मजार के आसपास श्रद्धालुओं द्वारा भिखारियों को भोजन कराने व बाग में लगने वाले ठेले खोमचों द्वारा खाद्य वस्तुओं को बेचने के कारण बहुत अधिक संख्या में चूहे पनप रहे है। चूहों की बढ़ती संख्या से रामनिवास बाग स्थित इमारतों व पेड-पौधों को भारी नुकसान होने के साथ ही साथ संक्रमण व महामारी फैलने की संभावना भी है। ऐसे में चूहों की रोकथाम के लिए पार्क में कीटनाशकों का उपयोग किया जाना प्रस्तावित है। कीटनाशकों की दुर्गन्ध से आमजन को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखकर 30 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक रामनिवास बाग को बंद रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश