श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित की गई राम ज्योति

 


जयपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या से लाई गई पवित्र राम ज्योति शनिवार को जगतपुरा के श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और बलराम जी के दरबार में पहुंची। यह मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास एवं अन्य कृष्ण भक्तों ने रथ की आरती की। रामराज्य चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लाई गई। राम ज्योति के मंदिर में पहुंचने पर इक्कीस सौ दीपकों से हजारों भक्तों ने राम ज्योति की भव्य आरती की।इस अवसर पर दीपदान उत्सव का भी उत्साह रहा। हरे कृष्ण महामंत्र का जाप एवं हरिनाम संकीर्तन कर भक्तों ने राम ज्योति का स्वागत किया।

मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने रामज्योति यात्रा के संयोजक जगदीश पचरंगिया का स्वागत किया। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि छोटी दीपावली के दिन पवित्र राम ज्योति की जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में आने पर उत्साह का वातावरण है। मंदिर में अयोध्या जी की पावन नगरी से राम ज्योति की आने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और उन्होंने दीप जला कर राम ज्योति का स्वागत किया।

अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर में पहले से ही भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय कार्तिक मास में दीपदान का उत्सव चल रहा है, जिसमें हजारों वक्त रोजाना भगवान श्रीकृष्ण बलराम जी के आकर्षक विग्रहों के दर्शन के लिए मंदिर पहुँच रहे हैं, और कार्तिक मास में दीपदान कर पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं| इस अवसर पर दीपदान कार्यक्रम में यात्रा संयोजक जगदीश पचरंगिया ने भी दीपदान किया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण बलरामजी की आराधना और कार्तिक मास में दीपदान की अनूठी परंपरा के लिए मंदिर प्रबंधन की सराहना की। मंदिर मीडिया प्रवक्ता सिद्ध स्वरूप दास ने कहा कि छोटी दीपावली के पावन पर्व पर राम ज्योति का आना सुखद संयोग है। उन्होंने सभी को दीपावली के पावन त्यौहार और गोवर्धन पर्व की शुभकामना दी। श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में शाम को हजारों भक्तों ने कार्तिक मास में चल रहे, दीपदान में उत्साह से भाग लिया।कृष्ण भक्तों ने अपने अपने हाथों में दीपक जलाकर भगवान श्री कृष्ण बलराम जी एवं सुभद्रा माता की आराधना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर