डेढ़ महीने पहले हुए मर्डर के खुलासे की मांग काे लेकर कलेक्ट्रेट पर राजपूत समाज का प्रदर्शन
जालाेर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली गांव में 27 अगस्त को हुई गणपत सिंह की हत्या का खुलासा करने की मांग को लेकर मंगलवार को जालोर व सिरोही के बड़ी संख्या में राजपूत सहित सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए। सर्व समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। लेकिन वहां कलेक्टर के नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद मौके पर एडीएम पहुंचे और वार्ता की।
जानकारी के अनुसार रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली गांव निवासी गणपत सिंह (42) पुत्र रणसिंह राजपूत अपने घर से निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। 27 अगस्त को सुबह सात-आठ बजे मांडोली से सिकवाड़ा मार्ग पर गणपत सिंह का शव उसकी बाइक सहित मिला। सूचना पर जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव, भीनमाल डीएसपी अनराज सिंह, जालोर एएसपी रामेश्वर लाल, रामसीन थाना अधिकारी कमल किशोर सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। जांच कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। हालांकि घटना को डेढ़ माह बीत चुका है। लेकिन, अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लगने से नाराज परिजन व राजपूत समाज सहित सर्व समाज के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के आगे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर सभा की।
प्रदर्शनकारी दिन में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे को ज्ञापन देने पहुंचे तो जिला कलेक्टर के कर्मिकों ने कहा कि जिला कलेक्टर जल वितरण (सगम) की बैठक में गए हुए है और एडीएम साहब आ रहे है। इस पर लोगों ने कहा कि एडीएम साहब को ज्ञापन नहीं देंगे। कलेक्टर को बुलाइए, जिस पर एडीएम ने जिला कलेक्टर को फोन कर जानकारी दी। कुछ देर बाद लोगों ने फिर एडीएम साहब को पूछा कि कलेक्टर साहब को और कितना समय लगेगा। इस पर एडीएम राजेश कुमार मेवाड़ा ने कहा कि वे आ रहे है। कार से आ रहे है, टाइम तो लगेगा। कोई हवाई जहाज तो है नहीं कि वे सीधे आ जाए।
इसके बाद मौजूद लोग एडीएम पर भड़क गए। चैंबर में विरोध प्रदर्शन करने लगे और बिना ज्ञापन दिए ही बाहर आ गए। चैंबर के बाहर लगे कलेक्टर के नेम प्लेट पर ज्ञापन को टांग दिया। एएसपी ने समझाइश की लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एडीएम लेने आएंगे तभी हम वार्ता करने आएंगे। वरना विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके बाद जिला कलेक्टर व एसपी भी चैंबर में पहुंच गये। एडीएम राजेश कुमार मेवाड़ा ने आकर फिर सभी को चैंबर में बुलाया और वार्ता की। प्रदर्शनकारियों ने रामसीन थानाधिकारी कमल किशोर की कार्यशैली की आलोचना की और प्रशासन से उन्हें हटाने की मांग की। साथ ही हत्या के मामले का शीघ्र खुलासा करने की भी मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित