राजाखेडा विधायक रोहित बोहरा ने भरा नामांकन

 


धौलपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजाखेडा विधायक रोहित बोहरा ने शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। बोहरा अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा आरओ देवीसिंह को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

इससे पूर्व राजाखेडा में आयोजित नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार ने जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं दीं हैं। कांग्रेस और विकास एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए विकास की परंपरा को बनाए रखें। राजाखेडा विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि बीते सालों में राजाखेडा समेत पूरे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। आज पूरे देश में राजस्थान के स्वास्थ्य मॉडल की चर्चा है। राजस्थान एक मात्र राज्य है,जिसने स्वास्थ्य का अधिकार का कानून पास किया है। बेहतर कोरोना प्रबंधन, चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम हुआ है। नामांकन रैली को जिला प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल सिंह, धौलपुर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति निशांत चौधरी, राजाखेडा नगर पालिका के चेयरमैन वीरेन्द्र जादौन, पूर्व चेयरमैन अजब सिंह, पूर्व उप प्रधान राजकुमार तोमर एवं मनियां ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र पोसवाल समेत अन्य ने संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप