छात्रसंघ चुनाव समेत बारह मांगों को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी विरोध प्रदर्शन
जयपुर , 16 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान यूनिवर्सिटी की जर्जर इमारतों की मरम्मत के साथ ही छात्रसंघ चुनाव समेत बारह मांगों को लेकर मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई नेता मोहित यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में रैली निकाल कुलपति सचिवालय का घेराव किया। जहां छात्रों ने अगले सात दिनों में मांग पूरी नहीं करने पर विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है।
छात्र नेता मोहित यादव ने कहा कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के हालात बद से बदहाल हो चुके हैं। कैंपस की इमारतें जर्जर हो चुकी हैं। वहीं, गर्ल्स हॉस्टल में गार्ड तक की व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही आम छात्रों की जायज मांग को उठाने वाले छात्र संघ चुनाव भी सरकार बंद करने का मन बना चुकी है।
इसको लेकर मंगलवार को आम छात्रों के साथ हमने यूनिवर्सिटी में गांधीवादी तरीके से रैली निकाल प्रदर्शन किया है। लेकिन अगर सरकार ने जल्द से जल्द हमारी इन मांगों को पूरा नहीं किया। तो हम विधानसभा घेराव कर सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप