राजस्थान राज्य अन्तर ज़िला सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता: जयपुर ज़िले की टीम ने फहराया परचम

 


जयपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। अलवर में 27 से 29 सितम्बर 2024 तक आयोजित राजस्थान राज्य अन्तर ज़िला सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता में जयपुर ज़िले की टीम ने खिताब जीत कर परचम लहराया है। प्रतियोगिता के निर्णायक मैच में जयपुर जिले की टीम ने झालावाड़ जिले की टीम को 3-0 के अंतर से शिकस्त देते हुए पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर जिले की टीम ने पूरी प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करते हुए लीग कम नॉक आउट मुकाबलो में करौली, ब्यावर, बाड़मेर एवं जोधपुर जिले की टीम को हराने के बाद क्वार्टरफाइनल में डूंगरपुर को मात दी। वहीं, सेमीफ़ाइनल में जयपुर मुख्यालय की टीम से संघर्षपूर्ण मैच जीतने के बाद फाइनल में झालावाड़ से मुक़ाबला हुआ।

प्रतियोगिता में कप्तान रणवीर सिंह की अगुवाई में जयपुर जिले की टीम के सूरज गोदारा, निकुञ्ज छीपा, राजेन्द्र शर्मा, डॉ. अशोक पलसानिया, मेजरदीन ने अद्वितीय प्रदर्शन किया। जयपुर जिले की टीम के मैनेजर कृष्ण कुमार ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश