कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच हुई स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा
जोधपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को दो पारियों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच स्टेनोग्राफर-निजी सहायक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए जोधपुर में 67 केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक हुई। परीक्षा में नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से स्टेनोग्राफर-शॉर्ट हैंड, निजी सहायक ग्रेड सैकंड संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा शहर के 67 केन्द्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले प्रवेश शुरू हो गया। वहीं एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए गए। केंद्र पर अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी भी की गई। इस बार परीक्षा में अभ्यर्थियों को फुल आस्तीन के शर्ट पहनकर आने की अनुमति थी। खास बात यह है कि परीक्षा के लिए 75 फीसदी सरकारी स्कूलों को केंद्र बनाया गया था। केंद्रों पर निगरानी के लिए 11 फ्लाइंग का गठन किया गया था।
रोडवेज बसों में रही भीड़
राजस्थान सरकार ने इस परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को आने-जाने के लिए राडेवेज बसों में फ्री यात्रा की सौगात दी थी। ऐसे में परीक्षा देने आने व जाने के लिए आज रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों की भीड़ रही। अधिकांश परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे जिले में आवंटित किया गया था। इस कारण परीक्षर्थी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर गंतव्य स्थानों पर पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश