राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षा विधानसभा चुनाव के चलते स्थगित

 


जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने 20 नवंबर से होने वाली विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे के निर्देश के बाद परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

परीक्षा नियंत्रक दुर्गेश राजोरिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव में छात्रों और कर्मचारियों को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए परीक्षा कार्यक्रम स्थगित किया गया है। विश्वविद्यालय में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। वे सही समय पर पहुंच कर मतदान कर सकें, इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम को बदला गया है। राजोरिया ने बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र ही जारी का दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप