राजस्थान में नए साल की शुरुआत बारिश–ओलावृष्टि और कड़ाके की सर्दी के साथ
जयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में नए साल के पहले दिन मौसम ने अचानक करवट ले ली है। प्रदेश में मावठ के साथ ओलावृष्टि का दौर भी शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह से जयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, कोटा, सीकर सहित कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जबकि बीकानेर में बुधवार देर रात हुई ओलावृष्टि से कड़ाके की सर्दी लौट आई है।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के प्रभाव से प्रदेश के छह से आठ जिलों में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर बारिश हुई। जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर और बीकानेर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश और बादलों के कारण दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ गई।
मौसम विभाग ने गुरुवार को जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और अलवर क्षेत्रों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे धूप कमजोर रही और दिन में भी सर्दी बनी रही।
बीकानेर के ग्रामीण इलाकों में बुधवार देर रात करीब आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है और किसानों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि सीजन की पहली मावठ से रबी फसलों को लाभ मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
जयपुर में गुरुवार सुबह आमेर सहित कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, नाहरगढ़ की पहाड़ियों से शहर धुंध में लिपटा नजर आया। चित्तौड़गढ़ में सुबह करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। सीकर के रामगढ़ और शेखावाटी अंचल में सुबह तेज बरसात हुई। कोटा में सुबह से रिमझिम बारिश के साथ शहर कोहरे की चादर में ढका रहा, गलन बढ़ गई। टोंक सहित आसपास के क्षेत्रों में देर रात से बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है।
बारिश और सर्द हवाओं के असर से बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, कोहरा और शीतलहर का असर बने रहने की संभावना जताई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित