राजस्थान राज्य अभिलेखागार में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
Jan 18, 2024, 12:07 IST
जयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए गुरुवार से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है।
आयोग के अनुसार अभिलेखागार में पुरालेखपाल के तीन, शोध अधिकारी के एक, सहायक पुरालेखपाल के दो, शोध अध्येता के एक एवं रसायनज्ञ के एक पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि एवं स्थान के संबंध में बाद में सूचना दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन