राजस्थान फार्मेसी कौंसिल में रजिस्ट्रार नियुक्त
Mar 14, 2024, 19:33 IST
जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सहायक औषधि नियंत्रक नरेन्द्र कुमार रेगर को राजस्थान फार्मेसी कौंसिल के रजिस्ट्रार पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि फार्मा पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्ति होने से फार्मा पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन का कार्य अब सुचारू रूप से हो सकेगा। साथ ही, रजिस्ट्रेशन के लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर