राजस्थान एनएसयूआई को विनोद जाखड़ के रूप में मिला नया प्रदेश अध्यक्ष
जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश एनएसयूआई को विनोद जाखड़ के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश पूर्व में नए एनएसयूआई के नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। राजस्थान में विनोद जाखड़, त्रिपुरा में स्वरूप कुमार सिल और उत्तर प्रदेश पूर्व में ऋषभ पांडे को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में झोटवाड़ा विधानसभा सीट से एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी चुनावी मैदान में उतरे थे। इसके चलते एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष पद खाली हुआ। हालांकि आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्टूडेंट विंग को नया प्रदेश अध्यक्ष दिया है, ताकि लीडर की गैर मौजूदगी में युवा पार्टी से दूर न हों। कांग्रेस ने विनोद जाखड़ को प्रदेशाध्यक्ष बनाते हुए युवाओं के साथ-साथ दलित वोट बैंक को भी अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है। किसी भी चुनाव में युवा जीत का बड़ा फैक्टर होते हैं, इसी तरह दलित वोट भी राजस्थान में कई लोकसभा सीटों को प्रभावित करते हैं। ऐसे में युवा विनोद जाखड़ को एनएसयूआई की कमान सौंप कर कांग्रेस कमेटी ने एक तीर दो शिकार किए है। विनोद जाखड़ 2018 में राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले पहले दलित छात्रसंघ अध्यक्ष बने थे। विनोद जाखड़ के सरनेम की वजह से कुछ लोग उन्हें जाट समझते हैं, लेकिन विनोद मेघवाल समाज से आते हैं, जो राजस्थान का एक बड़ा दलित समुदाय है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर