राजस्थान गौरव सम्मान समारोह अठारह मार्च को
जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। ‘‘संस्कृति युवा संस्था’’ द्वारा प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को 18 मार्च को स्टेशन रोड स्थित होटल आईटीसी राजपूताना सेरेटन में शाम 4ः30 बजे ‘‘राजस्थान गौरव’’ सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि 30वें ‘‘राजस्थान गौरव’’ अवार्ड समारोह में प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा इसमें साहित्य, कला, शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, समाज सेवा, पत्रकारिता, चिकित्सा सहित विभिन्न प्रतिभाओं को ‘‘राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित किया जायेगा। मिश्रा ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र होगें। इस अवसर पर प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, दुपट्टा देकर ‘‘राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर