नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में निकाली गणगौर की सवारी

 


जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस प्रांगण में राजस्थान की पारंपरिक गणगौर की सवारी निकालकर पूजा की गई। नई दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख संस्था राजस्थान मित्र मंडल द्वारा निकाली गई। सवारी में राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं ने भाग लिया।

राजस्थान मित्र मंडल द्वारा इस अवसर पर एक मेहंदी प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न आयु की प्रतिभागियों ने भाग लिया।

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा गुरुवार को बीकानेर हाउस परिसर स्थित चांदनी बाग में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के पारंपरिक नृत्य यथा चरी नृत्य, भवई नृत्य, घूमर नृत्य, चंग ढप नृत्य, रिम भवई नृत्य और कालबेलिया नृत्य सहित भपंग वादन और खड़ताल वादन एवं गायन का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर