13 से 15 सितंबर  तक आयोजित होगा राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट

 


जयपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में 13 से 15 सितंबर तक राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) आयोजित होने जा रहा है। इस वर्ष के आरडीटीएम की थीम वेडिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस, और इवेंट है।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि होंगे। यह मार्ट घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य को भी प्रदर्शित करेगा। यह मार्ट विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों में उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा और बी2बी मीटिंग्स के माध्यम से व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देगा। इस बार के मार्ट में 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा प्रॉपर्टीज प्रदर्शित की जाएंगी जिसमे 1 हजार 300 खरीदारों और 7 हजार से ज्यादा आगंतुकों की उपस्थिति की उम्मीद है। विभिन्न ट्रैवल प्लानर्स, टूर ऑपरेटर्स, और होटलियर्स इस मार्ट में शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश