राजस्थान सिने महोत्सव :रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच राजस्थान सिने महोत्सव का भव्य उद्घाटन
जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। गुलाबी नगरी जयपुर में राजस्थानी सिनेमा से जुड़ी कई हस्तियां एक मंच पर एक साथ खड़ी नजर आयी। मौका था एन.के मित्तल एंड एल.एस फिल्म्स की ओर से आयोजित पहला राजस्थान सिने महोत्सव का। राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए शहर के खास कोठी स्थित होटल माया इंटरनेशनल में राजस्थान सिने महोत्सव का रंगारंग भव्य उद्घाटन हुआ जिसमें राजस्थानी सिनेमा से जुड़ी कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। चार दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन सिविल लाइंस से विधायक गोपाल शर्मा ने किया। महोत्सव का आयोजन 28 से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है जिसमें राजस्थानी सिनेमा पसंद करने वालों के लिए नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट की पूरी व्यवस्था की गयी है। इसमें फिल्म स्क्रीनिंग, लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट, फैशन शो, अवॉर्ड फंक्शन के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और ओपन एयर डिस्को देखने को मिल रहा है।
विधायक शर्मा ने आयोजन कर्ताओं को राजस्थानी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि मेरे मन में हमेशा से यह सवाल रहा कि आखिर किस तरह से राजस्थानी सिनेमा को आगे बढ़ाया जाए लेकिन उस समय प्लेटफार्म का अभाव रहा। राजस्थान सिने महोत्सव आयोजन के बाद निश्चित तौर पर हम लोग राजस्थानी सिनेमा को उस मुकाम पर ले जाएंगे जिस मुकाम पर साउथ की फिल्में मौजूद हैं।
राजस्थान सिने महोत्सव में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक राजस्थानी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गयी है जिसमें राजस्थानी सिनेमा लवर्स ने राजस्थानी भाषा की फिल्मों का लुत्फ उठाया। स्क्रीनिंग में यंगस्टर्स की भूमिका और राजस्थानी भाषा के प्रति लगाव भी बड़ी संख्या में देखा गया। शाम को कॉलेज के बच्चों ने एक्टिंग, सिंगिंग और रैंप वॉक की लाजवाब प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इसी तरह के एंटरटेनमेंट का डोज आगामी दिनों तक चलता रहेगा। ओटीटी 'टॉकीज 24' ऐप की लॉन्चिंग की गयी। इस प्लेटफॉर्म पर राजस्थानी मूवी का नॉन स्टॉप डोज़ का मजा लिया जा सकता है।
महोत्सव के आयोजककर्ता निर्माता नंद किशोर मित्तल और लेखक-निर्देशक लखविंदर सिंह के साथ साथ प्रसिद्ध साहित्यकार इकराम राजस्थानी, फिल्म निर्माता त्रिलोक नवलखा व गोपाल शर्मा, संगीत निर्देशक पं. जयदेव शास्त्री, निज़ाम खान, इस्माइल खान, राखी गुप्ता, उषा जैन, माही कटारिया एवं पवन भगत सहित अन्य जानी मानी हस्तियों ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप