राज विस चुनाव: 61021 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने की होम वोटिंग

 


जयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव-2023 में भारत निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की पहल के प्रति बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का अभूतपूर्व रुझान देखने को मिला। दोनों चरणों में मिला कर कुल 61021 बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग की। होम वोटिंग के लिए आवेदन करने वाले करीब 99.03 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर चुनाव आयोग की इस मुहिम को सफल बनाया। मंगलवार को द्वितीय चरण में कुल 38 बुजुर्गों एवं 8 दिव्यांग जनों ने होम वोटिंग की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 में पहली बार प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया था। पात्र 62,528 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया था। इनमें से कुल 61621 मतदाताओं में से 61021 ने मतदान कर इस मुहिम को सफल बनाया है।

उन्होंने बताया कि विशेष मतदान दलों ने ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवाया। होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान जो मतदाता घर पर अनुपस्थित थे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल ने दूसरी बार विजिट कर मतदान करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/सुनीत