राजापार्क माता वैष्णो देवी मंदिर पर होगी घट स्थापना

 


जयपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। माता वैष्णो देवी मंदिर पंचवटी सर्किल राजापार्क में मंगलवार को नवरात्रा के अवसर पर मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ के साथ दोपहर बारह बजकर पांच मिनट पर घट स्थापना की जाएगी।

अध्यक्ष राज भाटिया ने बताया कि माता जी को प्रसाद का भोग लगाकर सुबह 6.30 बजे आरती के साथ पट दर्शनार्थ खोलें जाएंगे। साथ ही नवरात्रों में मंदिर खुलने का समय सुबह 6.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5.30 बजे से 10 बजे तक होगा। इस दौरान मंदिर में आरती का समय सुबह 6.30 बजे,संध्या आरती 7 बजे ,शयन आरती रात्रि 9.30 बजे होगी।

प्रवक्ता कमलेश आसुदानी ने बताया कि नवरात्रों के दौरान माता जी का सात बार आकर्षक श्रृंगार नवीन पोशाक के साथ किया जाएगा एवं साथ ही मंदिर परिसर में स्थित पवन पुत्र वीर हनुमान जी की प्रतिमा का भी आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। पूरे मंदिर परिसर को विशेष ऋतु पुष्पों,बंदरवाल व रंग बिरंगी झालरों एवं विशेष विद्युत सज्जा से सजाया गया है। नवरात्रों के दौरान सुबह-शाम मंदिर परिसर में माता जी को हलवा,चना व पुड़ी प्रसाद वितरित की जाती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप