राज विस चुनाव:दीपोत्सव की शुभकामनाओं के साथ मतदान का संदेश

 


जयपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए नित नए नवाचार किये जा रहे हैं। चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला स्वीप टीम द्वारा आकर्षक डिजिटल स्टीकर्स तैयार किये गए हैं। जिनमें दीपोत्सव की शुभकामनाओं के साथ-साथ मतदान के लिए भी अपील की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देशन में जिला स्वीप प्रभारी सैयद असगर नकवी ने इन डिजिटल स्टीकर्स को तैयार किया हैं, जिनमें ना केवल दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी गई बल्कि 25 नवंबर को जरूर मतदान करने का संदेश भी दिया गया है। ये आकर्षक स्टीकर्स सोशल मीडिया पर पर वायरल है और प्रत्येक मतदाता तक मतदान की अपील पहुंचाने में भी कारगर साबित हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर