राजस्थान की जनता ने गहलोत सरकार की गारंटियों को नकार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को चुनाः चंद्रशेखर
जयपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज दिनभर कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत पर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल और डीजे पर जमकर नाचे, मिठाइयां बांटी गई, साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गई।
इस अवसर पर भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भाजपा की जीत को जन-जन की जीत बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से पूरी तरह त्रस्त थी। इसलिए जनता ने गहलोत सरकार की गारंटियों को नकार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को चुना और भाजपा पर विश्वास जताया। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। हम प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हम प्रदेश को विकास और समृद्धि की दिशा में आगे ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
भाजपा की जीत पर बधाई देते हुए प्रदेश की चुनाव सह-प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि प्रदेश की जनता ने महिला सुरक्षा, युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी और कुशासन से त्रस्त होकर प्रदेश के समुचित विकास के लिए भाजपा को पुनः मौका दिया है। हम प्रदेश की जनता का अभिनंदन करते हैं और उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास के नये आयाम स्थापित करेगा।
भाजपा की जीत पर चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश मंत्री पिकेंश पोरवाल, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, प्रदेश मीडिया संपर्क विभाग प्रमुख आनंद शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक हिरेन्द्र कौशिक, प्रदेश आईटी संयोजक धनराज सोलंकी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/आकाश