पूर्वी राजस्थान में तेज और पश्चिम में धीमा पड़ेगा बारिश का सिलसिला

 


जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर मंद पड़ने लगा है। बुधवार को जयपुर सहित करीब एक दर्जन से अधिक शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर तेज और पश्चिम में बारिश का दौर धीमा पड़ेगा। बारिश का दौर धीमा पड़ने से जालौर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर और अजमेर में तेज बारिश से बिगड़े हालातों में सुधार आने लगा है। हालांकि पुलिस और जिला प्रशासन बचाव राहत कार्यो में लगातार जुटे हुए है। बुधवार को बूंदी के लाखेरी में तेज बारिश से मकान ढह गया। इससे एक बालिका की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल हो गई। हादसे में 14 वर्षीय शीतल की मौत हो गई, जबकि भारती का अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं जोधपुर में स्कूल वैन पर पेड़ गिरने से बच्चों को मामूली चोट आई। बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश झुंझुनूं में 50 मिमी दर्ज की गई।

जलसंसाधन विभाग के अनुसार नीम का थाना के उदयपुर वाटी में 46, धौलपुर बाड़ी में 41, अलवर के कठूमर में 40 और विराटनगर में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर के अलावा अजमेर, भरतपुर, अलवर, पिलानी, सीकर, जोधपुर, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर , करौली और माउंट आबू में बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर तथा एक अन्य परिसंचरण पूर्वी भारत के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, पिलानी से होकर गुजर रही है व सक्रिय है। पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौरा आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त पुनः मानसून सक्रिय होने तथा अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। सोमवार को पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सुल्तानपुर , कोटा में 60 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के कोलायत बीकानेर में 132 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

जयपुर में दिनभर लगी रही रिमझिम बारिश की झड़ी

जयपुर में दिनभर बादल छाए रहने के साा हवाएं चली और रिमझिम बारिश की झड़ी लगी रही। इससे लोगों को ठंडक अहसास हुआ। मंगलवार रात से बुधवार शाम तक जयपुर में 4 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इससे जयपुर के दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश के साथ दिनभर हल्की हवाएं भी चली।

बीसलपुर में आया 13 सेंटीमीटर पानी, बहने लगी त्रिवेणी

टोंक, अजमेर और जयपुर की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में बुधवार को 13 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बीसलपुर का गेज बढ़कर 311.72 आरएल मीटर पहुंच गया है। वर्तमान में त्रिवेणी का जलस्तर 2.60 मीटर दर्ज किया गया है। बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक में कमी आ रही है। प्रदेश में बारिश का दौर भी धीमा पड़ने लगा है। हालांकि पूर्वी राजस्थान में आगामी दिनों में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर