मानसून की ट्रफ लाइन का यू-टर्न, 27 से तक बरसात शुरू होने की संभावना
जयपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान में मानसून अब विदाई की ओर है। हालांकि विदा होने से पहले मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार 23 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। मानसून की ट्रफ लाइन अब बीकानेर से होकर गुजर रही है। दक्षिण पूर्वी राजस्थान और इसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर पूर्व राजस्थान पर बना हुआ है। बारिश का दौर थमने के साथ ही अब मौसम साफ रहने लगा है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले एक सप्ताह में राजस्थान में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं जताया है। 27 से 3 अक्टूबर तक राजस्थान में बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू होने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर के साथ बीकानेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दिनभर बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून टर्फ लाइन तो अपनी नॉर्मल पॉजिशन पर बरकरार है, लेकिन कोई स्ट्रांग सिस्टम इन दिनों विकसित नहीं हो रहा। इसके चलते राजस्थान में अगले पांच-सात दिन बारिश होने की संभावना कम है। पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर लोकल क्लाउडिंग होने और हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। बारिश का दौर भले ही थम गया हो, लेकिन प्रदेश में अब भी तापमान सामान्य से नीचे है। सीकर में कल दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अजमेर में 31.7, जयपुर में 31.2, बीकानेर 34.8, चूरू में 32.8, पिलानी में 32.2 और जोधपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
इस सीजन में राजस्थान में मानसून औसत से 58 फीसदी ज्यादा बरसा है। राजस्थान में एक जून से 20 सितंबर तक औसत बरसात 424.4 मिलीमीटर होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 671.7 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। केवल झालावाड़ ऐसा जिला है, जहां औसत से पांच फीसदी कम बारिश हुई, जबकि शेष सभी 32 जिलों में औसत से ज्यादा बरसात दर्ज हुई।
जयपुर मौसम केन्द्र की ओर से राजस्थान में अगले दो सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें 26 सितंबर तक राजस्थान में बारिश होने की संभावना बिल्कुल कम जताई है। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन अधिकांश राज्य में मौसम शुष्क रहने और धूप निकलने की संभावना जताई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित