शाहपुरा में बारिश, आवासीय मकान पर गिरी बिजली

 






शाहपुरा, 28 जून (हि.स.)। शाहपुरा में शुक्रवार सांय हुई अचानक तेज बारिश से शहर के विभिन्न चैराहों और मुख्य बाजार में पानी भर गया, जिससे एक घंटे तक लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिला कलेक्टर द्वारा तीन दिन पूर्व पानी की निकासी के समुचित प्रबंध के निर्देश के बावजूद नगर परिषद प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई।

बारिश के दौरान बारहठ संग्रहालय के सामने स्थित एक गली में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्र्स्त हो गया। इस हादसे में आसपास के आधा दर्जन घरों में बिजली के उपकरण जलकर नष्ट हो गए। अचानक बादल उमड़ आए और जोरदार बारिश शुरू हो गई।

सदर बाजार के निकट स्थित संग्रहालय के सामने स्थित गली में व्यवसायी सुंदर झंवर के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने से मकान की मुंडेर, रेलिंग और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी और क्षेत्रीय पार्षद तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का निरीक्षण कर नगर परिषद के अन्य कार्मिकों और विद्युत निगम के अभियंता को मौके पर बुलाया और व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए।

शाहपुरा में करीब सवा घंटे तक तेज बारिश होने के कारण बेंगू रोड़ पर कहार बस्ती के पांच घरों में पानी भर गया। इससे लोगों को कामकाज में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। त्रिमूर्ति चैराहा, सब्जी मंडी, रामद्वारा के बाहर बस स्टैंड के चारों तरफ पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। मुख्य बाजार में भी पानी का तेज वेग देखने को मिला, जिससे दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी हुई।

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सभापति रघुनंदन सोनी ने विद्युत निगम को तुरंत प्रभाव से विद्युत आपूर्ति बहाल करने और क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के निर्देश दिए।

व्यवसायी सुंदर झंवर ने बताया कि बिजली गिरने के समय वे अपने मकान में ही थे। अचानक हुई गर्जना और बिजली गिरने से मुंडेर और रेलिंग नीचे गिर पड़ी। उन्होंने तुरंत ही अपने परिवार के सदस्यों को मकान से बाहर निकाल दिया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हो सकी। बाद में आसपास के मकानों में बिजली के उपकरण जलने की सूचना भी मिली।

शाहपुरा में हुई इस तेज बारिश और बिजली गिरने की घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। स्थानीय प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि सामान्य जनजीवन बहाल हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप