जैसलमेर-जोधपुर में बारिश, गुरुवार को जयपुर सहित तीन संभाग में बारिश संभव
जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के प्रभा से बुधवार को जैसलमेर, जोधपुर सहित करीब चार शहरों में बारिश हुई। बारिश के बाद इन शहरों में शाम को ही घना कोहरा देखने को मिला। बारिश के बाद इन शहरों में सर्दी में भी इजाफा देखने को मिला। गुरुवार को जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयुपर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। एक जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 2 जनवरी से पुन: मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राज्य के उत्तरी, पश्चिमी व पूर्वी भागों में 1-3 जनवरी को घना कोहरा व कहीं-कहीं अतिघना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। राज्य के शेखावाटी क्षेत्र में 3-4 जनवरी के दौरान शीतलहर की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश