राजस्थान के पांच संभागों में बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि-आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में मौसम शनिवार देर रात पलट सकता है। राजस्थान में ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली के साथ जबरदस्त बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान के कई जिलों का मौसम आज से बदल जाएगा। आज से ही पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद राजस्थान के पांच संभागों के करीब 27 जिलों में से कुछ में भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश के साथ इन जिलों में ओले और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। राजस्थान के जिन संभागों में मौसम विभाग का अनुमान है, उनमें जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग शामिल हैं। उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं माध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। यह माहौल 26 नवंबर को अधिक रहेगा। क्योंकि, अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ उपयुक्त नमी सप्लाई होगी, जिस वजह से यह तंत्र अधिक सक्रिय हो जाएगा।
मौसम विभाग का अलर्ट है कि दक्षिण राजस्थान के जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में 25 नवम्बर रात्रि के समय से कहीं-कहीं गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 27 नवम्बर को बारिश होगी। पर 28 नवंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ हल्का पड़ जाएगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जिन जिलों में बारिश होगी वहां पर ठंड बढ़ जाएगी। जयपुर में 26 नवम्बर को मौसम कैसा रहेगा? इस पर मौसम विज्ञानियों को राय है कि जयपुर में आने वाले तीन दिन बादल छाए रहेंगे। यानि की 26 नवम्बर से लेकर 28 नवम्बर तक बारिश की संभावना हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के पहले ही प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है। बादल छाने से न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री का उछाल आया है। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से जयपुर सहित राजस्थान के कई संभाग में रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं। कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम में अचानक हुए बदलाव से सर्दी, खांसी-जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की भीड़ लगी हुई है।
आइएमडी के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज और 26 नवंबर को उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा। इसके साथ ही 26 से 28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर