राजस्थान के 22 जिलों में अगले एक-दाे दिनाें में बारिश का अलर्ट

 


जयपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में मानसून की हल्की बारिश का दौर जारी रहा। पिछले चाैबीस घंटाें के दाैरान श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जालोर, बाड़मेर, डूंगरपुर, भरतपुर और सीकर में भी कई जगह पानी बरसा। मौसम विभाग ने एक सितंबर को 22 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात भरतपुर के सीकरी एरिया में 53 मिलीमीटर बरसात हुई। श्रीगंगानगर के पदमपुर में 28, श्रीकरनपुर में 26, अलवर के गोविंदगढ़ में 25, बहरोड़ में 30 और डूंगरपुर के दोवड़ा में 23 मिलीमीटर बरसात हुई।

बारिश का दौर थोड़ा कमजोर पड़ गया है, लेकिन अगले दो दिनों बाद फिर से मेघाें के तेजी के साथ बरसने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात पर गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ते हुए सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में पहुंच गया है। अब इसके धीरे-धीरे अरब सागर की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है। यही कारण है कि फिलहाल मानसून कमजोर है। राज्य में दाे सितंबर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दाे सितंबर से मानसून का दौर सक्रिय होने के कारण राज्य के कई हिस्सों में फिर से भारी और अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसा अनुमान है कि तीन और चार सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर तेज हो जाएगा। निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आंध्रप्रदेश, उड़ीसा तट और बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर विल मार्केट को प्रेशर में तब्दील हो गया है। इसके आगामी 36 घंटे में आगे बढ़ने और तीव्र होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित