पूर्वी राजस्थान में गुरुवार से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां, पश्चिम में रहेगा धीमा
जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां धीमी पड़ने से एक बार शहरों के पारे में उछाल आने लगा है। प्रदेश के आठ शहरों का पारा 40 पार दर्ज किया गया। बुधवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन अधिक शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बुधवार से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। आगामी दो-तीन दिन जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज दर्ज की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार को सबसे ज्यादा अलवर में 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर, सीकर, अलवर, संगरिया, करौली सहित अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। करौली में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
पश्चिमी राजस्थान की बीकानेर संभाग में आगामी 48 घंटों के दौरान कुछ भागों में मेघगर्जन व तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
मंगलवार को राज्य के दक्षिणी भागों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा तथा कहीं कहीं भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के उत्तरी-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश धम्बोला, डूंगरपुर में 132 मिलीमीटर व पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
प्रदेश में श्रीगंगानगर सबसे गर्म, पारा 44.6 डिग्री पहुंचा
मानसूनी गतिविधियों में कमी आने से प्रदेश के अधिकांश शहरों के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बुधवार को प्रदेश के आठ शहरों का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। प्रदेश में श्रीगंगानगर शहर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 44.6 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर के अलावा बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, संगरिया और फतेहपुर का दिन का पारा 40 पार रहा। वहीं बीकानेर, फलौदी और संगरिया का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया।
जयपुर में दिनभर गर्मी-उमस, शाम को जोरदार बारिश
जयपुर में दिनभर गर्मी और उमस ने आमजन को बेहाल किया। शाम को मौसम पलटा और काली-घने बादल छाए। इसके बाद तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश दर्ज की गई। मानसरोवर, जगतपुरा, सांगानेर, मालवीय नगर, 22 गोदाम, सोडाला, चारदीवारी सहित उसके आस-पास और जयपुर के ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई। बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। इससे वाहन चालकों परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई। जयपुर के दिन के पारे में 2.3 डिग्री और रात के तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 37.8 और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप