रेल पटरी की वैल्डिंग टूटी, की-मैन दीपक ने देखकर तुरंत सूचना दी तो टली दुर्घटना: अब डीआरएम ने किया सम्मान
बीकानेर, 19 नवंबर (हि.स.)। रेल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रेल कर्मचारियों को मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार द्वारा संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रोहतक -भिवानी रेल खंड में पटरी की टूटी हुई वेल्डिंग देखते ही तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारी को सूचना देकर ट्रैक का बचाव करने वाले की -मैन ड्यूटी पर तैनात दीपक कुमार सहित कई रेलकर्मी सम्मानित होने वालों में शामिल हैं। मसलन, 16 नवंबर को की- मैन ड्यूटी के दौरान मनोज को रोहतक -भिवानी रेल खंड में रेल फ्रैक्चर मिला , उन्होंने तुरंत प्रभाव से संबंधित को सूचित कर ट्रैक का बचाव किया। सीनियर टेक्नीशियन अशोक को 12 नवंबर को भिवानी यार्ड में प्लेटफॉर्म लाइन नंबर एक के पाथवे के बीच रेल फैक्चर मिला। उन्होंने तुरंत प्रभाव से संबंधित को सूचित कर ट्रैक का बचाव किया।
मनोज मीणा, को 16 नवम्बर को हड़याल स्टेशन पर साइट चेक करने के दौरान सेंटर पीवट टूटा मिला जिससे आगे मोमेंट करने पर दोबारा डिरेलमेंट होने की आशंका थी। उन्होंने तुरंत प्रभाव से संबंधित को सूचित कर संभावित दुर्घटना का बचाव किया। इस सजगतापूर्ण कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अमित जैन, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर( कैरिज एवम वैगन) दीपक डामोर एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप