रेलवे की अजमेर शहर को सौगात, बनेगा नया क्रिकेट स्टेडियम
अजमेर, 12 जनवरी (हि.स)। अजमेर मंडल पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए मंडल कार्यालय के समीप स्थित पुराने हॉकी मैदान पर एक आदर्श क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने का प्रस्ताव है, जिससे विशेष रूप से रेलवे स्टाफ व उनके परिजन खेलों के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। क्रिकेट स्टेडियम एक स्टैंडर्ड आकार का होगा जिस पर दो पिच बनाई जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। स्वस्थ रहने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने और टीमवर्क करने का अवसर खेल ही प्रदान करता है। इसी बात के मद्देनजर खेलों के प्रोत्साहन के लिए मंडल कार्यालय के समीप एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है। इस क्रिकेट स्टेडियम से रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों के अलावा शहर के अन्य लोग भी लाभान्वित हो सकेंगे।
अजमेर मण्डल के सुनील कुमार को अर्जुन अवॉर्ड सम्मान
रेल प्रशासन के खेलों व खिलाड़ियों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन का ही परिणाम है कि अजमेर मण्डल के रेसलर सुनील कुमार को उनकी उपलब्धियों के लिए बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है । मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने पहलवान सुनील कुमार की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की अजमेर मंडल के मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर पदस्थ सुनील कुमार ने यह उपलब्धि हासिल कर अजमेर मंडल सहित संपूर्ण भारतीय रेल को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि पहलवान सुनील कुमार ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे देश व रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए कई पदक जीते हैं जिनमें हाल ही में एशियाई खेलों में रेसलिंग की 87 किलोग्राम श्रेणी में जीता कांस्य पदक भी शामिल है।
शूटिंग रेंज का होगा आधुनिकीकरण
खेलों को बढ़ावा देने की कड़ी में ही मंडल कार्यालय समीप स्थित एडीएसए शूटिंग रेंज के आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से इस शूटिंग रेंज का मॉर्डनाइजेशन किया जाएगा । भारतीय रेलवे की यह पहली शूटिंग रेंज है जो रेलवे के संपूर्ण क्षेत्राधिकार में है। आधुनिकीकरण के पश्चात शूटिंग रेंज में 50, 25 और 10 मीटर रेंज की शूटिंग की जा सकेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप