जयपुर से सवाई माधोपुर जाकर रेलमंत्री ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम कवच 4.0 का करेंगे निरीक्षण

 


जयपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को जयपुर आएंगे। दोपहर डेढ बजे इंस्पेक्शन ट्रेन के जरिए जयपुर से सवाई माधोपुर जाएंगे। मंत्री इस दौरान दोनों स्टेशन के बीच ट्रैक, सिग्नल्स और प्लेटफॉर्म्स का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सवाई माधोपुर जंक्शन से सुमेरगंज मंडी तक हुए कवच प्रणाली का इंस्पेक्शन करेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 108 किलाेमीटर का रेलवे ट्रैक अब कवच लैस हो गया है। रेलवे ने यहां स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम) कवच 4.0 को स्थापित किया है। यह रेलवे का पहला ट्रैक बन गया है। सिस्टम का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक ट्रेन के लोको में सफर कर ट्रायल करेंगे। कवच प्रणाली के निरीक्षण के बाद रेलमंत्री सुमेरगंज मंडी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव