राज विस चुनाव: राहुल गांधी रविवार को प्रदेश में तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

 




जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण के लिए कांग्रेस के आला नेताओं ने कमर कस ली है। राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाने के प्रयासों में जुटी कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं। शनिवार को खड़गे के राजस्थान दौरे के बाद रविवार से अगले तीन-चार दिन राहुल गांधी नौ जनसभाओं और रैलियां को संबोधित करेंगे।

पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी रविवार को बूंदी के देई में सुबह ग्यारह बजे, दौसा में दोपहर एक बजे तथा सीकर में दोपहर तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मंगलवार 21 नवंबर को राहुल की उदयपुर के वल्लभनगर में सुबह ग्यारह बजे, जालौर के आकोली में दोपहर एक बजे व बाड़मेर के बायतु में दोपहर साढ़े तीन बजे जनसभा होगी। बुधवार 22 नवंबर को धौलपुर के राजाखेड़ा, भरतपुर के नदबई तथा गंगापुर सिटी में जनसभा का कार्यक्रम रखा गया है। अपने इस तीन दिवसीय दौरे में राहुल गांधी करीब 15 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से रूबरू होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/दधिबल