रबी की फसलों में मावठ से लौटी रौनक, किसानों के चेहरे खिले

 


बीकानेर, 01 जनवरी (हि.स.)। किसानों के लिए आसमान से राहत की मावठ बरसी, जिससे किसानों के चेहरे खिले। खेतों में हुई बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। दिसंबर में अधिक ठंड नहीं होने से क्षेत्र के किसानों को मावठ का बेसब्री से इंतजार था। किसानों ने सीजन की पहली मावठ को फसलों के लिए अमृत समान बताते हुए कहा कि इससे रबी की फसलों की बढ़वार में फायदा मिलेगा। मावठ से फसलों में अच्छी बढ़वार शुरू हो जाएगी और सिंचाई की भी कम जरुरत पड़ेगी। अब सर्दी में इजाफा होने के आसार है।

संयुक्त निदेशक (कृषि) मदनलाल ने बताया कि जिला बीकानेर में रबी-25 में 5 लाख 60 हजार हेक्टर क्षेत्रफल में किसानों द्वारा रबी फसलों की बुवाई की गई है। रबी में सर्वाधिक क्षेत्रफल में किसानों द्वारा सरसों की फसल 2 लाख 45 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोई गई, चना व गेहूं 1 लाख 07 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में, 41 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ईसबगोल, 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में मेथी, 21 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्रफल में जीरा की बुवाई हुई है।

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि जिले में लगभग 1500 हेक्टर क्षेत्रफल में फल वृक्ष बगीचा किसानों ने लगा रखे हैं। 750 हेक्टेयर क्षेत्र में अनार व 300 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खजूर फल वृक्ष बगीचा हेतु भी यह मावठ उचित बढ़वार व उत्पादन के लिए जीवन दायिनी साबित होगी। बुधवार शाम को हुई अच्छी मावठ से एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिले वहीं दूसरी ओर फसलों में रौनक लौट आई है। मावठ से खेतों को संजीवनी मिली है। जिले में उत्पादित हो रही रबी सब्जियों में मुख्यतः गोभी वर्गीय व हरी पत्तेदार सब्जियों के लिए इस मावठ से सब्जी उत्पादक किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। राजेडू, श्रीडूंगरगढ़ के किसान नानूराम गरूवा ने बताया कि समय रहते हुई मावठ ने फिर से उम्मीदों को जीवित कर दिया है। अनार, जोजोबा व रबी फसल के लिए यह मावठ लाभदायक सिद्ध होगी। बेलासर, बीकानेर के किसान वीरेंद्र लुणू ने बताया कि इस समय रबी फसलों में बढ़वार हो रही है और सिंचाई की ज्यादा जरूरत रहती है इस मावठ से फसलों का उत्पादन बढ़ेगा। कपुरीसर लुणकरनसर के जैविक किसान हनुमान दास स्वामी ने बताया कि मावठ जैविक खेती फसलों के लिए अत्यधिक लाभप्रद है इससे निश्चित रूप से जैविक उत्पादन अधिक प्राप्त होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव