अनुमति के बगैर ही मूंग और मूंगफली की खरीद, मुख्य व्यवस्थापक के मनमाने रवैये का खमियाजा भुगत रही समिति और किसान
बीकानेर, 16 अप्रैल (हि.स.)। किसानों के हित में काम करने वाली क्रय- विक्रय सहकारी समिति बीकानेर पिछले कुछ समय से अनियमितता व नियम विरुद्ध कार्य के चलते चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके चलते समिति और किसान दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण समिति के मुख्य व्यवस्थापक को बताया जा रहा है। जिन्होंने अपनी हठधर्मिता के चलते किसानों के विरुद्ध जाकर, समिति के नियम को धत्ता बताते हुए, किसानों के हितों को नजरअंदाज करते हुए वर्ष 2023-24 में खरीफ की मुख्य फसल मूंग और मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद में संचालक मण्डल का प्रस्ताव तक नहीं लिया और खरीद की। इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए मुख्य व्यवस्थापक ने अपनी मर्जी से चहेते ठेकेदारों को खरीद सौंपकर ब्लेक लिस्टेड फर्मों को खरीद करवा दी।
समिति अध्यक्ष हरिराम सियाग ने मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन में बताया कि उन्होंने समिति को 16 अप्रेल को बैठक आयोजित करने की बात कही और लिखित में भी दी। लेकिन मुख्य व्यवस्थापक ने बाकी सदस्यों को बुलाकर बैठक पारित करवा दी और जो सदस्य बैठक में मौजूद नहीं थे। उनके गांव तक जाकर बैठक की उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करवा लिए। अध्यक्ष सियाग ने बताया कि जिन सदस्यों के हस्ताक्षर लिए गए वे इस बैठक से ही अनभिज्ञ थे। सियाग का यह भी कहना था कि गत वर्ष बैठक नहीं लेने का एक कारण मुख्य व्यवस्थापक ने विधानसभा चुनाव की अचार संहिता का होना बताया था। लेकिन अब लोकसभा चुनाव की अचार संहिता लगी हुई है, ऐसे में अगर बैठक की भी तो फिर नियम- कायदे कहां गए...?।
अध्यक्ष हरिराम सियाग ने बताया कि समिति द्वारा खरीद का प्रावधान होते हुए भी बाहरी संस्था व व्यक्ति विशेष से खरीद का कार्य व्यवस्थापक द्वारा अपने निजी स्वार्थ व हितबद्ध व्यक्तियों द्वारा करवाया गया। जिसका समिति घोर विरोध करती है और आगे भी समिति को प्राथमिकता से खरीद का अवसर नहीं दिया जाता है तो अन्य से खरीद पर समिति द्वारा, समिति के संचालन मंडल द्वारा विरोध और निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।
समिति मण्डल ने कलक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया
क्रय - विक्रय सहकारी समिति, बीकानेर द्वारा अनियमितता व नियम विरुद्ध किए गए कार्यों की जांच उच्चाधिकारियों से करवाए जाने की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल ने अध्यक्ष हरिराम सियाग के नेतृत्व में मंगलवार को कलक्टरी पहुंच जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन दिया है। जिसमें समिति के मुख्य व्यवस्थापक महिपाल सिंह राठौड़ द्वारा वर्ष 2023-24 में खरीफ की मुख्य फसल मूंग और मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद में संचालक मण्डल का प्रस्ताव तक नहीं लेने, अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने, समिति के अधीन बरसिंहसर और पलाना की सोसायटी के भुगतान नहीं करने, समर्थन मूल्य 2024-25 दलहन- तिलहन के खरीद का प्रस्ताव समति के संचालन मंडल की बिना अनुमति के नियम विरुद्ध जाकर लेने आदि की जानकारी से अवगत कराया गया है। ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष हरिराम सियाग, संचालन मंडल के सदस्य मोडाराम मेघवाल, गोपालराम, मांगीलाल, जीतूसिंह, रामदयाल आदि साथ थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर