डबल इंजन सरकार बनते ही जनता को मिलने लगी सहूलियतें- अनिता भदेल

 




अजमेर, 15 मार्च(हि.स)। पूर्व मंत्री एवं अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के आते ही जनता के खाते में सहूलियतों की बौछार होने लगी है। उन्होंने राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वेट राशि घटा कर की गई पेट्रोल डीजल खरीद कीमतों में कमी को जनता के लिए महंगाई से राहत भरा निर्णय बताया।

अनिता भदेल शुक्रवार को अजमेर भारतीय जनता पार्टी मीडिया विभाग की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी। अनिता भदेल ने कहा कि भाजपा नीत भजनलाल सरकार के आते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि की गई। डबल इंजन सरकार बनते ही आमजन की सहूलियतों पर सिलसिले वार गौर किया गया और जल, सड़क, औषधि, ईंधन, बिजली, शिक्षा सभी क्षेत्रों में जनता के लिए जो श्रेष्ठ हो सकता है कदम आगे बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में बेरोजगारों युवाओं के साथ किए गए खिलवाड़ पर तीखे प्रहार किए। बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं तक में भ्रष्टाचार का ऐसा खेल हुआ कि संस्था की साख और प्रतिष्ठा ही धूमिल हुए बिना नहीं रह सकी। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में आरपीएससी की हर किसी भर्ती के पेपर आउट ही नहीं हुए पेपर की सुरक्षा गारंटी देने वालों ने ही करोड़ों रुपयों में पेपर बेच दिए। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने आते ही एसआईटी का गठन किया और पेपर आउट घोटाले में शामिल लोगों को जेल के पीछे खदेड़ने का काम तेजी से शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में जनता को पीने के पानी के लिए भी जानबूझ कर तरसाया गया। केंद्र की जल जीवन मिशन योजनाओं को हकीकत में बदलने नहीं दिया । इसमें भी भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। अब भ्रष्टाचारी बचने के प्रयासों में लगे हैं और भाजपा की भजनलाल सरकार उन्हें चुन चुनकर सामने ला रही है।

भदेल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हाल में गैस सिलेंडर की दरों में रियायत, भरपूर बिजली, आवागमन में सहूलियत के लिए 5-5 करोड़ की लागत से सड़कों के निर्माण, ग्रीन एनर्जी, अक्षय ऊर्जा, हर घर नियमित पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देकर जनता का सहूलियत और प्रदेश को अव्वल स्थान पर ले जाने का संकल्प किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप