बांग्लादेश में दीपू चंद्रदास की निर्मम हत्या के खिलाफ प्रदर्शन

 


जोधपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश में दीपू चंद्रदास की निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को दोपहर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा जालोरी गेट चौराहा पर आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही जेहादी मानसिकता का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

विहिप व बजरंग दल के नेताओं ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और ईशनिंदा के झूठे आरोप में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में आज कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जानबूझकर षडय़ंत्र रचे जा रहे हैं। धर्म और मजहब के नाम पर झूठे आरोप लगाकर हमले किए जा रहे हैं।

भारत में बांग्लादेश से जुड़े सीमावर्ती क्षेत्रों में भी ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा, हमारे देश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के सत्यापन के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलना चाहिए। इसके अलावा मुस्लिम देशों में असुरक्षित महसूस कर रहे हिंदुओं को भारत वापस लाने की प्रक्रिया चलाई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश