वैष्णो देवी श्रद्धालुओं पर हुये आतंकी हमले का विरोध
धौलपुर, 12 जून (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने वैष्णो देवी से शिवखोड़ी जा रहे श्रद्धालुओं पर पाकिस्तान पोषित इसलामिक जिहादियों द्वारा हमले पर कडा विरोध जताया है। विरोध प्रदर्शन करते हुए विहिप एवं बजरंग दल की ओर से कलक्ट्रेट पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। संगठन की ओर से आतंकी हमले में मृतक हिन्दू भाइयों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सोंपा गया।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है।हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। बजरंग दल मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ज्ञापन में कहा गया है कि संगठन इस कायराना कृत्य की तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए आपसे निवेदन करता है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें। इसके साथ ही इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आ आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो, ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें। विरोध प्रदर्शन में एबीवीपी जिला संयोजक धीरेन्द्र कुशवाह, जिला सह संयोजक नरेश प्रजापति, विहिप गौसेवा चंद्रप्रताप धाकरे एवं विहिप सेवा प्रमुख ऋषभ गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर