डूंगरपुर में दो दिन में एक लाख 93 हजार 194 बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी वैक्सीन की खुराक
Jul 2, 2024, 19:05 IST
डूंगरपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के अंतर्गत दो दिन में वैक्सीनेटर्स द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 93 हजार 194 बच्चों को पोलियों रोधी वैक्सीन की खुराक पिलाई गई।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश कुमार परमार ने मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियो खुराक से कोई बच्चा वंचित तो नही रह गया, उसका निरीक्षण किया। साथ ही बताया कि जिले में कुल लक्ष्य 2 लाख 25 हजार 118 बच्चों के मुकाबले लगभग 64.07 प्रतिशत का लक्ष्य अर्जित कर लिया गया है। वहीं, जिले में मंगलवार को भी दलों में विभक्त होकर घर-घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई और वंचितों को भी प्रतिरक्षित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/व्यास/संदीप